पुणे : सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जॉब सिक्योरिटी की कमी को कारण बताते हुए एक 25 साल की इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. आंध्र प्रदेश की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुणे के एक होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. उसने सुसाइट नोट में इसका चौंकाने वाला कारण भी लिख छोड़ा है.
उसने अपनी कलाई को काटने की कोशिश भी की थी
शव की शिनाख्त गोपीकृष्णा गुरुप्रसाद के रूप में हुई है. छलांग लगाने से पहले उसने अपनी कलाई को काटने की कोशिश भी की थी. वह मरने के लिए आतुर थी और एक बार में ही उसने आत्महत्या के दो-दो तरीके अपना लिए. उसका सुसाइड नोट देखकर पुलिस भी दंग रह गई.
इसके साथ ही अपने परिवार को लेकर चिंता भी जताई
अंग्रेजी में लिखे नोट में उसने 'जॉब सिक्योरिटी' को आत्महत्या का कारण बताया है. इसके साथ ही अपने परिवार को लेकर चिंता भी जताई है. पुलिस को होटल के स्टॉफ ने घटना की जानकारी दी. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया था.
पहले गुरुप्रसाद ने दिल्ली और हैदराबाद में काम किया था
पुणे से पहले गुरुप्रसाद ने दिल्ली और हैदराबाद में काम किया था. गौरतलब है कि देशभर में आईटी कंपनियों में भारी मात्रा में स्टॉफ कटौती की जा रही है. ऐसे में कई सॉफ्टवेयर टेकी बेरोजगारी के कगार पर हैं. इस मामले में अब तो यूनियन भी बन गई है.