लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर हुई हत्या से जुड़ा एक अहम सबूत मिला है. ठेकेदार सुधीर सिंह मर्डर केस में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. इस फुटेज में ठेकेदार और उसकी पत्नी पर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दिख रहे हैं.

दौड़ते हुए उनका सिर्फ पीछे का हिस्सा ही नजर आ रहा है

हालांकि, सीसीटीवी में हमलावरों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं और दौड़ते हुए उनका सिर्फ पीछे का हिस्सा ही नजर आ रहा है. इसके बावजूद सीसीटीवी में कैद यह छोटा सा वीडियो पुलिस की काफी मदद कर सकता है. इस सनसनीखेज और चर्चित मर्डर केस में पुलिस को कुछ और भी सीसीटीवी क्लिप्स मिली हैं.

यह भी पढ़ें : दहशत में यूपी : आंखों के सामने ही पति को गोलियों से भूना, शव लेकर धरने पर बैठी पत्नी   

फुटेज से उसे आगे की जांच करने में मदद मिल सकती है

इन वीडियो में में वारदात वाली जगह पर दो संदिग्ध टहलते हुए दिख रहे हैं. इलाहाबाद पुलिस को उम्मीद है कि इन सीसीटीवी फुटेज से उसे आगे की जांच करने में मदद मिल सकती है. यह सभी वीडियो इलाहाबाद पुलिस ने जारी किये हैं. इस बीच पुलिस इस मामले में अभी तक न तो किसी को गिरफ्तार कर सकी है और न ही हमलावरों की पहचान कर सकी है.

ठेकेदार सुधीर सिंह का मर्डर का मोटिव क्या है ?

पुलिस अभी तक इस नतीजे पर भी नहीं पहुंच सकी है कि ठेकेदार सुधीर सिंह का मर्डर का मोटिव क्या है ? मृतक के परिवार वालों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को काफी देर तक शव को सड़क पर रखकर रास्ता भी जाम किया. बाद में मौके पर पहुंचे अफसरों ने पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राजी किया.

यह भी पढ़ें : यूपी : मामूली विवाद के बाद दरिंदे पति ने ईंट से वार कर पत्नी को मार डाला, परिजनों ने बताया मानसिक बीमार

बृहस्पतिवार की आधी रात को गोली मारकर दी गई

सुधीर सिंह को बृहस्पतिवार की आधी रात उस वक्त गोली मारकर दी गई जब वे अपनी पत्नी के साथ खाना लेकर आ रहे थे. हमलावरों ने उनकी पत्नी को भी एक गोली मारी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ छर्रे ही लगे थे. फ़िल्मी अंदाज में अंजाम दी गई इस सनसनीखेज वारदात से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस इस मामले में कई एंगल पर छानबीन कर रही है.