नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा शताब्दी रेल विहार अंजली मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने आशिक अश्वनी यादव को मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि लड़की के 'बेवफाई' करने पर उसने कत्ल किया. खास बात यह है कि कत्ल के एक दिन पहले दोनों की उसी बेसमेंट में दो घंटे से ज्यादा बातचीत हुई थी.

यादव ने 2012 में लबली विश्वविद्यालय से बीबीए के लिए एडमिशन लिया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अश्वनी यादव ने 2012 में लबली विश्वविद्यालय से बीबीए के लिए एडमिशन लिया. उसी साल अंजली ने भी बीटेक के लिए वहां एडमिशन लिया. अश्वनी की मुलाकात अंजली से हुई और ये मुलाकात कथित प्यार में बदल गई. एक साल अश्वनी फेल भी हो गया और फिर दोनों ने एक साथ 2016 मे पासआउट किया. लेकिन, जनवरी 2017 से दोनों में दूरिया आनी शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें : दहशत में यूपी : आंखों के सामने ही पति को गोलियों से भूना, शव लेकर धरने पर बैठी पत्नी

अंजली को कोर्स पास करते ही लावा जैसी कंपनी में अच्छी जॉब मिल गई

इस दूरी का कारण था अंजली का बढ़ता 'करियर'. अंजली को कोर्स पास करते ही लावा जैसी कंपनी में अच्छी जॉब मिल गई. वहीं अश्वनी को कोई जॉब नहीं मिली. बड़ी मुश्किल से अश्वनी को दिल्ली लाजपत नगर की एक गारमेंट्स शॉप में सेल्स मैन की जॉब मिली. लेकिन, वो शॉप भी तीन महीने बाद बंद हो गई. इसी बीच अंजली की नजदीकी कथित तौर पर एक अन्य लड़के से बढ़ने लगी.

खुन्नस में चल रहे अश्वनी ने 30 मई को अंजली को फोन कर मिलने को कहा

इन्हीं सब चीजों से खुन्नस में चल रहे अश्वनी ने 30 मई को अंजली को फोन कर मिलने को कहा. दोनों 30 मई को अंजली के बेसमेंट में दो घंटे से ज्यादा देर तक मिले. इसके बाद अगले ही दिन अश्वनी ने अंजली को गोली मार दी. हत्या के बाद वह आनंदविहार पंहुचा और फिर इटावा की बस पकड़ कर घर पंहुच गया. इसके बाद टीवी पर हत्या की खबर सुनकर वहां से भी भाग गया.

यह भी पढ़ें : दाढ़ी नहीं बनाई तो पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी, पति अस्पताल में भर्ती

पूरे मामले में अंजली के परिजनों का आरोप है की अश्वनी झूठ बोल रहा है

इस पूरे मामले में अंजली के परिजनों का आरोप है की अश्वनी झूठ बोल रहा है. अंजली का किसी से कोई रिश्ता नहीं था. वहीं आरोपी अश्वनी का कहना है कि अंजलि का किसी और के साथ संबंध था. इस पूरी वारदात में अश्वनी के एक दोस्त ने भी मदद की थी. पुलिस का कहना है कि उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.