America Murder Rate: मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने हाल ही में यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उनका देश अपने उत्तरी पड़ोसी देश से ज्यादा सुरक्षित है. हालांकि, उनके दावे के बाद कई अमेरिकी पर्यटकों के अपहरण और हत्या की आसपास की घटनाओं का बारीकी से अध्ययन किया गया और बताया गया कि मेक्सिकन राष्ट्रपति का दावा गलत हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट में विश्व बैंक के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में अमेरिका की तुलना में मेक्सिको में हत्या की दर लगभग चार गुना अधिक थी, जिसमें प्रति एक लाख लोगों पर ये 28 नंबर पर था. वहीं, प्रति व्यक्ति को लेकर मेक्सिको दुनिया में चौथे नंबर पर है.
बंदूकों से आत्महत्या के मामले
अमेरिका दुनिया के सबसे हिंसक देशों में से एक है. इसका कारण प्रेस और अल्ट्रा गन नियंत्रण के वकीलों ने बताया है. उनके अनुसार, बहुत सारी बंदूकें ही बहुत अधिक मौतों का कारण हैं. अधिकांश मामलों में आत्महत्याएं होती हैं.
दुनिया में 28वें स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका ने शीर्ष 10 या शीर्ष 20 में भी जगह नहीं बनाई, यह दुनिया में 28वें स्थान पर था और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे सुरक्षित देश दक्षिण पूर्व एशिया में म्यांमार (पूर्व में बर्मा) को माना जाता है.
हत्या के मामले में शीर्ष 10 देश
1. जमैका- 44.95%2. होंडुरास- 36.33%3. दक्षिण अफ्रीका- 33.46%4. मेक्सिको- 28.37%5. सेंट लूसिया- 28.37%6. बेलीज- 25.65%7. कोलम्बिया- 22.64%8. ब्राजील- 22.45%9. डोमिनिका- 20.84%10. गुयाना- 19.96%
निम्न 10 देश
1. म्यांमार- 0.01%2. लक्ज़मबर्ग- 0.16%3. सिंगापुर- 0.17%4. जापान- 0.25%5. ओमान- 0.27%6. हांगकांग- 0.29%7. मकाऊ- 0.31%8. वानुअतु- 0.33%9. कतर- 0.42%10. इटली- 0.47%
संक्षेप में कहें तो जब 90 देशों की प्रति व्यक्ति हत्या दर की जांच की गई तो अमेरिका 28वें स्थान पर रहा. यह संख्या अब भी बहुत अधिक है और इसमें सुधार की आवश्यकता है. लेकिन, ईमानदारी से देखने पर अन्य 27 देश और भी बुरे हैं.