पटना: बिहार के पटना के पंडाराक थाना क्षेत्र में गंगा नदी के बीच बने टापू पर एक ब्रिटिश दंपति के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामला विदेशियों से जुड़े होने के कारण पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हाल ही में आगरा प्रकरण के बाद विदेशियों को लेकर काफी संजीदगी देखी जा रही है.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडारक के रहने वाले छठु कुमार और बैजू कुमार को दंपति के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ब्रिटिश दंपति गंगा के रास्ते मोटर बोट से हरिद्वार से कोलकाता जा रहे थे. ये दोनों पटना के पंडारक में गंगा के बीच बने एक टापू पर पहुंचे और बोट को किनारे लगाकर रात को आराम करने लगे.
आरोप है कि इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने दंपति के साथ बदसलूकी और लूटपाट करने की कोशिश की. इसके बाद दंपति द्वारा शोर मचाए जाने के बाद गंगा तट के पास बैठे ग्रामीणों ने दंपति की मदद की और उन्हें पंडारक थाने ले गए.
महाराज ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर दंपति उस समय डर गए थे, लेकिन वे अब ठीक हैं.