मुंबई: मुंबई पुलिस और सीआईएसएफ के जवान ने छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज हीरा चुराने वाली दो चीनी चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 34 लाख का असली हीरा, दो नकली हीरे और पासपोर्ट बरामद किया. खबरों के मुताबिक ये दोनों ही महिला चोर मुंबई के एक एग्जीबिशन से कीमती हीरा चुराने के बाद चीन भागने की फ़िराक में थीं.
चीन भागने की फ़िराक में थीं दोनों चीनी चोर
पुलिस के मुताबिक ये चोर चीन से भारत सिर्फ चोरी के इरादे से आती थीं और वारदात को अंजाम तक पहुंचाकर अपने देश के लिए रवाना हो जाती थीं. इस बार भी वह हीरा चोरी करने के बाद चीन भागने की फ़िराक में थीं लेकिन अपनी चाल में कामयाब नहीं हो सकीं और पुलिस के हत्थे चढ़ गईं.
बातों-बातों में कर ली हीरे की अदला-बदली
जानकारी के मुताबिक चियांग चांग क्विंग और डेंग झियाबो नाम के दो चोर 30 जुलाई को नकली हीरे लेकर मुंबई पहुंचे थे. 31 जुलाई को दोनों एक एग्जीबिशन में गए. वहां कर्मचारी से बातचीत के दौरान असली हीरे को चुरा लिया और उसकी जगह पर नकली हीरा रख दिया.
एयरपोर्ट पर एंट्री के दौरान दोनों गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी एग्जीबिशन में लगे कर्मचारी को समय पर हो गई. आनन-फानन में पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई और सीआईएसएफ ने छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात जवान मुस्तैद हो गए और एयरपोर्ट पर एंट्री के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
शैम्पू के डिब्बे में छिपाया था हीरा
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद पता चला कि हीरा कहां है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि हीरा छुपाने के लिए उन्होंने शैम्पू के डिब्बे का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद पुलिस ने असली हीरे के साथ दो नकली हीरे और मैग्निफाइंग लेंस के साथ दोनों के पासपोर्ट और मोबाइल फ़ोन को जब्त कर लिया और इसकी जानकारी चीनी दूतावास को दे दी.