नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला मंडी इलाके में शूटआउट हुआ है जिसमें पुलिस ने 70 हजार के इनामी बदमाश तनवीर उर्फ मुन्नवर को गिरफ्तार किया है. 2016 में तनवी पुलिस पर फायरिंग कर भाग जाने में कामयाब रहा था. आरोप है कि अक्तूबर 2017 में इसने दो लड़कों की हत्या भी की. तनवीर पर बदायूं में भी हत्या का मामला दर्ज है.

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि तनवीर एक स्विफ्ट गाड़ी से ओखला पहुंचेगा. पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. पहले तनवीर ने घेराबंदी तोड़ने का प्रयास किया और फिर पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी.

रेप की कीमत लगाई मटन की पार्टी और 12 हजार रुपये, पुलिस में की शिकायत तो जाति से किया बाहर

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. तनवीर को दो गोलियां लगीं लेकिन उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी. दो पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं लेकिन इन दोनों ने भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. तनवीर छैनू गैंग का है और काफी शातिर है.

2017 के डबल मर्डर के बाद पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था और मुन्नवर की तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि इसके साथ एक और बदमाश था जो भागने में कामयाब हो गया है.

रेप नहीं कर पाए तो पीट-पीट कर मार डाला, आक्रोशित भीड़ आई सड़क पर

तनवीर कासगंज का रहने वाला है और पुलिस उससे कासगंज हिंसा के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि कासगंज हिंसा के मामले में क्या इसका कहीं कोई रोल है या नहीं. पुलिस इसको बड़ी सफलता बता रही है.