मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मामला पारू थाना इलाके के लालू छपरा गांव स्थित स्टेट बैंक का है. जहां 3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने बैंक पर धावा बोला और बैंक में घुस कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए. 6 अपराधियों में से 3 अपराधी बैंक में घुसे. जबकि 3 अपराधी बाहर ही मोर्चा संभाल रहे थे. इस दौरान बैंक के सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट की है. लूटेरों ने पूरी घटना को आठ मिनट में अंजाम दिया. बैंक मैनेजर मुकेश कुमार वर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. वहीं घटना के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.


ये भी पढ़ें-


Stock Market: बढ़त पर खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 30,500 के नीचे आया


सावधान! कोरोना के 10 और मामले सामने आए, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंची