Ambalathinkala Fire: केरल के तिरुवनंतपुरम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कट्टाकड़ा के अंबालाथिंकला में कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते एक रिश्तेदार ने घर को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अजय कुमार के रूप में की है. आरोपी अजय कुमार पर पीड़ित की पत्नी से मारपीट करने का भी आरोप है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

मारपीट के बाद रिश्तेदार ने लगा दी आगआरोपी अजय कुमार ने सुरेश कुमार के घर में आग लगाई. सुरेश कुमार की पत्नी के रिश्तेदार अजय कुमार हैं. शनिवार की सुबह 10:30 बजे अजय कुमार अपने चेहरे पर मास्क लगाकर सुरेश कुमार के घर आया था. उस समय सुरेश कुमार अपनी बेटी के घर में थे, जिसका निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अजय कुमार ने घर में घुसकर सुरेश की पत्नी पद्मजा के साथ जबरन मारपीट की. पद्मजा एक रिटायर्ड शिक्षिका है. मां पर हमला होता देख उसे रोकने के लिए पद्मजा की बेटी और बच्चे ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी पिटना पड़ा. इसी बीच जब वे बाहर निकले तो आरोपी अजय कुमार ने घर में आग लगा दी. उसने घर की खिड़की और दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया. उधर, पुलिस ने इस हमले की वजह पुरानी दुश्मनी बताई है.

पिछले साल भी हुआ था ऐसा कांडइससे पहले अक्टूबर, 2022 में ऐसा ही पुरानी रंजिश का एक मामला केरल के तिरुवनंतपुरम से आया था. इस मामले में आरोपी एक पूर्व सैनिक था, जिसने 30 साल पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दंपति के सिर पर हथौड़ा मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया था. इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपी पूर्व सैनिक ने बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: बगैर सबूत के पुलिस ने सुलझाई स्लो पॉइज़निंग से हुई मौतों की मिस्ट्री, जानें पूरा मामला