नई दिल्ली: 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों को अब मौत की सजा हो सकेगी. एक बड़ा तबका हर रेपिस्ट को मौत की सजा दिए जाने के पक्ष में है. देश भर में इस पर बहस हो रही है लेकिन बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. रेप के कई ताजा मामले सामने आए हैं.


50 साल की महिला के साथ बलात्कार


ओडिशा में दो अलग अलग मामलों में एक नाबालिग लड़की और 50 साल की एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संबलपुर जिले में एक नाबालिग लड़के ने कथित रूप से पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर उसे पकड़ा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गयी.


दूसरी घटना मयूरभंज जिले में हुई जहां दो लोगों ने रविवार को अधेड़ उम्र की महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया. एक अन्य घटना में पुरी जिले के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक प्रधानाचार्य को पैर की मालिश के बहाने तीन नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के लिए गिरफ्तार किया गया.


झारखंड़ में बच्ची से बलात्कार


झारखंड के रामगढ़ जिले में एक 40 साल के व्यक्ति ने एक छोटी बच्ची से कथित रूप से बलात्कार किया. कुज्जु पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज करायी कि उनकी 5 साल की बेटी के साथ उस वक्त दुष्कर्म किया गया जब वह घर पर अकेली थी. पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए रामगढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया,"हमने पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर कुज्जु पुलिस थाने में पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है." पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


दिल्ली में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म


दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुरा इलाके में एक सौतेला पिता पर पिछले दो साल से अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप है. लड़की की उम्र 14 साल है. पुलिस ने बताया कि पेशे से पेंटर 38 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की से उसका सौतेला पिता बीते दो साल से कथित रूप से दुष्कर्म कर रहा है. लड़की बीमार थी और उसकी मां जब उसे इलाज के लिये सरकारी डिस्पेंसरी लेकर आई तब अस्पताल से दिल्ली बाल संरक्षण इकाई को आगे की कार्रवाई के लिये सूचित किया गया. इसके बाद 22 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार किया गया.


हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार


कानपुर में हाईस्कूल की 13 वर्षीय छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले किशोर ने बलात्कार किया. पुलिस उप महानिरीक्षक (देहात) रतनकांत पाण्डेय ने बताया कि घटना रविवार की है. आरोपी और उसके पिता, मां सहित परिवार के लोगों ने पीडिता को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी. पीडिता को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर नगर के लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया. पाण्डेय के मुताबिक पीडिता ने परिवार वालों को आपबीती बतायी तो परिजनों ने शिवली थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोप है कि पीडिता पशुओं के बाडे में गयी थी, जहां अचानक 16 वर्षीय लड़का आ गया और उसके साथ बलात्कार किया. उस समय उसकी बहन बाडे के बाहर खडी पहरा दे रही थी. पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि आरोपी और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पाक्सो सहित विभिन्न संगत कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.