जयपुर: नागौर जिले के मकराना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीराम भिचा का डीडवाना के निकट एक टोल पर बिना टोल चुकाए करीब पच्चीस वाहनों को निकाल कर ले जाने और टोलकर्मी से कथित मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि विधायक ने इससे इंकार किया है.
वीडियो में विधायक एक टोलकर्मी से हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके इशारे पर वाहन टोल चुकाए बगैर ही निकल रहे हैं. यहां देखें वीडियो...
बीजेपी विधायक श्रीराम ने कहा ‘‘शुक्रवार को मेरी रिश्तेदारी में एक लड़के की शादी थी. मेरे वाहन के साथ ही 23 वाहन और गए थे. मैंने टोल के प्रंबधक से बिना टोल चुकाए वाहन निकालने की अनुमति मांगी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.’’
उन्होंने बताया कि प्रबंधक की मंजूरी के बाद मैंने टोल पर तैनात कर्मचारी के मोबाइल से प्रबंधक से बात करवाई थी, और इसके बाद ही वाहनों को बिना टोल चुकाए निकाला गया था. टोल कर्मचारी की ओर से फिलहाल इस सम्बंध में पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.