मोहाली में पंजाबी गायक परमीश वर्मा को अज्ञात लोगों ने मारी गोली
ABP News Bureau | 14 Apr 2018 11:06 AM (IST)
मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा को मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि ‘गाल नहीं कडनी’ के गायक को मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा को मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि ‘गाल नहीं कडनी’ के गायक को मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा,"कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा को कल रात सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे. गोली उनके पैर में लगी है." अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. हाल ही में उनके एक वीडियो को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यू मिले थे. दिलप्रीत सिंह ढलन नाम के एक शख्स ने इस हमले की सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली है. उसने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि उसने ये हमला किया है.