नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पांच सितारा होटलों में लग्जरी तरीके से छुट्टियां बिताने वाला ट्रैवल पैकेज देने की आड़ में देशभर में 2,000 से ज्यादा लोगों से कथित तौर पर करोड़ों रुपए ठगने वाले 40 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी रमन कपूर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में धोखाधड़ी के कई ममालों में वांछित है. उसे 19 और 20 जून की आधी रात को मध्य प्रदेश के इंदौर में दक्षिण तुकोगंज के कलिंग होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया.