कोल्लाम: केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने देश भर को चौंका दिया है. एक मां ने पहले अपने ही बेटे का कत्ल किया और फिर लाश को आग लगा कर घर के पीछे फेंक दिया. पुलिस ने इस निर्दयी मां को गिरफ्तार कर लिया है.


अपने ससुराल में किसी संपत्ति विवाद को लेकर इस महिला ने अपने 14 साल के बेटे को जलाकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि लड़का कोल्लम के समीप कुंद्रा स्थित अपने घर से गायब था. लड़के की मां और पिता ने पुलिस से उसके गायब होने की शिकायत की थी.

पुलिस ने जांच शुरु की तो महिला के घर के पास एक मैदान में लड़के की लाश मिली जो पूरी तरह से जली हुई थी. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह बार बार अफने बयान बदलने लगी. वह यह तक नहीं पता पाई कि उसके हाथ कैसे जल गए.

पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके ससुराल में किसी संपत्ति विवाद को लेकर बेटे से उसकी बहस हो गयी. गुस्से में उसने उसे जलाकर मार डाला. हालांकि महिला के पति का कहना है कि महिला का व्यव्हार नॉर्मल था.