नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिला है. एक शख्स की लाश फंदे के झूल रही थी जबकि महिला और दो बच्चे बेड पर पड़े हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले महिला और बच्चों की हत्या की होगी और फिर फांसी से लटक गया होगा.


पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका घर अंदर से लॉक था


जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका घर अंदर से लॉक था. जैसे ही मामला सामने पहुंचा वहां लोग जुट गए. एक साथ पूरे परिवार की लाशें देखने के बाद सभी दहशत में थे. किसी को भरोसा नहीं था कि पूरा परिवार एक साथ ही अब नहीं रहा. फांसी पर लटके शख्स की शिनाख्त धीरज यादव के रूप में की गई है. वह डीटीसी बस चलाने का काम करता था.


बच्चों की उम्र करीब छह साल और तीन साल 


महिला की पहचान उसकी पत्नी आरती के रूप में की गई है. दोनों बच्चों की उम्र करीब छह साल और तीन साल बताई गई है. जिस मकान में यह घटना हुई है वह तीन मंजिला इमारत है. यह परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. मौके की जांच गहनता से की जा रही है.


पड़ोसियों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था


पुलिस ने बताया है कि पड़ोसियों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था. इसके साथ ही घटना से पहले पति-पत्नी में काफी विवाद भी हुआ था. सुसाइड नोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोई नोट तो शायद मिला है. पुलिस उसकी सत्यता की जांच कर रही है.


 पत्नी और बच्चों के गले पर चोट के निशान हैं


पुलिस का कहना है कि पत्नी और बच्चों के गले पर चोट के निशान हैं. आशंका है कि उनका गला घोंटा गया हो. बहरहाल मौत के कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. पुलिस आर्थिक स्थिति आदि के बारे में भी जानकारों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. अब देखना यह है कि जांच में क्या तथ्य निलकर सामने आता है.


यह भी पढ़ें: 


पड़ोसी ने महिला को बंधक बना कर किया रेप, पति बीमार बच्चे संग गया था डाक्टर के पास


कम आए अंक तो कर ली आत्महत्या, नोट में लिखा 'मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं'