बेतिया: बिहार में एक पिता द्वारा अपनी बेटी से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 30 साल के एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने इस घटना के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि मझौलिया थाना के एक गांव में छत से लटकती लड़की का शव मिला.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की की मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले यौन उत्पीड़न को लेकर लड़की और उसकी मां की मांग पर पंचायत बुलायी गयी थी. इसमें आरोपी को फटकार लगाई गई थी. पंचायत के बाद लड़की मानसिक रूप से परेशान थी और वह बुधवार को गांव छोड़कर भाग गई थी.


सूत्रों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्य उसे समझा बुझाकर घर लेकर आए लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने खुदकुशी कर ली.


बता दें कि पिछले हफ्ते पूर्वी चंपारण में एक 15 साल की बच्ची की अपहरण के बाद बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था. परिजनों ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें से चार लोगों की पहचान भूषण साहनी, राजेन्द्र साहनी, भुटेली साहनी और प्रभू साहनी के रूप में हुई थी. हालांकि उस समय तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.