सीहोर: देश में एकतरफ जहां कैश की कमी की खबरें आ रही हैं वहीं मध्य प्रदेश के सीहोर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका की शादी कहीं और होने से परेशान प्रेमी ने अपनी कंपनी के पांच लाख रुपए आग के हवाले कर दिए.
जिले के नसरूल्लागंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान स्पदंन स्फूर्ति वित्त कंपनी के कैशियर जितेन्द्र गोयल (22) के रूप में हुई है. आरोपी, कंपनी के लॉकर से 18 अप्रैल को 6.74 लाख रुपए लेकर गया था.
कंपनी के प्रबंधक राजेश सोमेया ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हरदा जिले में गोयल के गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गोयल ने बताया कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उससे शादी करने के लिए उसने कंपनी के लॉकर से पैसे निकाले थे.
शर्मा ने बताया कि युवती की तरफ से शादी से इंकार करने पर व्यथित गोयल ने पांच लाख रुपयों को आग लगा दी. इनमें अधिकतर 500 रुपए के नोट थे. नोटों को आग लगाने के बाद वह खुद भी खुदकुशी करने जा रहा था और पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से पांच लाख रुपए कीमत के जले हुए नोट और 46000 रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा 1,28,000 रुपए कैश उसके घर की अलमारी से बरामद किए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.