हैदराबाद:  अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद बी टेक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाली एक 20 साल की लड़की ने बुधवार की रात को अपना कड़ा कदम उठाते हुए जीवन समाप्त कर लिया. हैदराबाद के डुंडिगल पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले सुरारम कॉलोनी स्थित अपने घर में उसने वॉशरूम की छत से लटक कर जान दे दी.


इस आखिरी कदम को उठाने से पहले लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके बारे में शेयर भी किया.


जान देने वाली लड़की का नाम के साईं दुर्गा मोनिका है जो कि शहर के नरसिंह रेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा थी.


बुधवार को ही मोनिका और उसकी मां के बीच पढ़ाई में ध्यान ना देने की वजह से बहस भी हुई थी. उसके बाद से ही मोनिका काफी परेशान थी. मौत से पहले मोनिका ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आजकल मैं खुश होने से डरती हूं, मुझे नहीं पता कयूं जब मैं खुश होती हूं तो लोग मेरी जिंदगी में देखना चाहते हैं. मेरी लाइफ में सबकुछ बहुत खराब हो रहा है. जो भी हो रहा है उससे सबक सीखने के बाद मैं इससे दूर जा रही हं. मुझे उम्मीद है ... मैं इसे जल्द ही समाप्त कर दूंगी.”


मोनिका ने करीब 3 बजे सुसाइड किया लेकिन उसके माता-पिता को इसकी जानकारी शाम 7.15 पर हुई. उसे जल्द ही पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रात लगभग 9 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.


डुंडिगल इंस्पेक्टर शंकरैयाह के मुताबिक "इस घटना से पहले लड़की और उसकी मां के बीच बहस हुई थी. उसने कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, बल्कि एक ऐप के माध्यम से उसकी स्थिति को व्यक्त किया है. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसके शरीर को माता पिता को सौंप दिया गया है.”