नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश को गोली भी लगी है. सुबह तकरीबन 5 बजे बवाना नहर के पास ये मुठभेड़ हुई. 26 अप्रैल को इन बदमाशों ने कैश वैन को लूट लिया था और दो कर्मचारियों की हत्या कर दी थी.

कैश वैन लूटने की घटना नरेला के वर्धमान मॉल के बाहर हुई थी जहां कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाशों ने कैश वैन के अंदर रखा पैसों से भरा बक्सा लूट लिया था.

थाने के अंदर चलाई गोली और आराम में हुआ फरार, अब पुलिस कर रही तलाश

26 अप्रैल दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास एसआईएस कंपनी की कैश वैन एक दुकान से कैश कलेक्ट करने पहुंची थी. कैश कलेक्ट करने कर बाद कैशियर रजनीकांत और गार्ड प्रेम कुमार कैश को कैश वैन में रख रहे थे तभी तीन बाइक सवार बदमाशों आए और उन्होने फायरिंग शुरू कर दी.

बदमाशों ने करीब 15 गोली कैशियर के शरीर में उतार दीं और गार्ड को भी 4 गोली लगीं. इसके बाद बदमाश 12 लाख रुपए से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घायल कैशियर ओर गार्ड को कैश वैन में ही पास के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई.