नई दिल्ली: एक तरफ पूरा देश कोरोना नाम की खतरनाक महामारी से लड़ रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक लुटेरी जोड़ी लॉकडाउन के दौरान सुनसान सड़कों का फायदा उठाकर राहगीरों से झपट मारी की वारदातों को अंजाम दे रही है.
दरअसल सेंट्रल दिल्ली इलाके में पिछले कई दिनों से झपट मारी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी. पुलिस को लोगों से लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि एक लड़का लड़की स्कूटी पर बैठ कर आते हैं और मोबाइल छीन करके निकल जाते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस की टीम ने इस पर जांच करना शुरू किया.
पुलिस ने उन तमाम इलाकों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जहां पर इस जोड़ी ने वारदातों को अंजाम दिया था. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को स्कूटी का नंबर मिला नंबर के आधार पर पुलिस ने अर्जुन और वैशाली को गिरफ्तार किया.
जांच में पुलिस को पता चला कि अर्जुन पहाड़गंज इलाके का घोषित अपराधी है और उसके ऊपर 29 मुकदमे दर्ज है और वैशाली उसकी पत्नी है. डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया के मुताबिक दोनों ही ड्रग एडिक्ट हैं. लूट की वारदातों को अंजाम देते समय अर्जुन स्कूटी चलाता है और उसकी पत्नी वैशाली पीछे बैठ जाती है.
जैसे ही सुनसान सड़क पर उन्हें कोई शख्स फोन पर बात करते हुए नजर आता है फोन को छीन कर ये लोग फरार हो जाते हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्नेचिंग के 6 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में मारे गए भाइयों ने पिता से फोन पर कहा था- 'जल्द पहुंचेंगे गांव'