नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में 35 साल के शख्स की लूटपाट के दौरान हुई हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.

 

दरअसल, 29 जुलाई को पुलिस को आदर्श नगर इलाके में एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस को जितेंद्र यादव नाम का एक शख्स घायल हालात में मिला जो कि आदर्श नगर का ही रहने वाला था. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि जितेंद्र का एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या की है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी से पुलिस को पता चला कि कुछ लोग जितेंद्र के साथ लूटपाट की कोशिश कर रहे थे और उसे पीट रहे थे. करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उन लड़कों की तलाश शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि हत्या करने वाले भी आदर्श नगर के ही रहने वाले हैं और बेहद शातिर अपराधी है.

 

लूट के पैसे बरामद

एक सूचना के बाद पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के पैसे, खून से सने कपड़े और कत्ल में इस्तेमाल किया गया चाकू और बड़ा सुआ (जिससे बर्फ तोड़ते हैं) बरामद कर लिया है. नॉर्थ वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि सभी आरोपी नशे करने के आदि हैं और रात के समय इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. अगर कोई इनसे उलझता है तो ये बदमाश कत्ल करने से भी बाज नहीं आते.