नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में भीड़ का गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं या फिर अस्पताल में पड़े हुए हैं. अब देश की राजधानी दिल्ली में भी भीड़ वहसी बन गई और एक शख्स की जान ले ली. यहां कथित तौरपर मोबाइल छीनकर भाग रहे है युवक की भीड़ जमकर पिटाई की.

 घटना बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन की है

उसे इतना पीटा गया कि आरोपी की मौत हो गई. घटना बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन की है. बुधवार की रात स्टेशन के बाहर दो बहनों के साथ 3-4 युवक कथिततौर पर छेड़छाड़ करने लगे. फिर अचानक युवकों ने दोनों बहनों को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छिन लिया और भागने लगे.

पकड़े जाने पर आरोपी बदमाश ने चाकू निकाल लिया

पास ही मौजूद कुछ लोगों ने भाग रहे बदमाशों में से एक को धर दबोचा. पकड़े जाने पर आरोपी बदमाश ने चाकू निकाल लिया, जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बुरी तरह से पिटाई से आरोपी बदमाश की मौत हो गई. मारे गए झपट मार का नाम विशाल था.

विशाल की हत्या का केस दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी

पुलिस के मुताबिक विशाल कई वारदात में शामिल था. पुलिस ने विशाल की हत्या का केस दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है लेकिन भीड़ का कानून एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पुलिस और अदालत को दरकिनार भीड़ का कानून को हाथ में लेना बड़ी चिंता का विषय है.