दिल्ली: 5 और 7 साल की दो मासूम बच्चियों से रेप, एक केस में आरोपी गिरफ्तार, दूसरे में फरार
एबीपी न्यूज़ | 15 Mar 2017 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारों के बीच दिल्ली में दो बच्चियों से बलात्कार की घटना सामने आई है. एक में बच्ची को पार्क से अगवा कर लिया गया तो दूसरी घटना में टॉफी-बिस्किट के नाम पर फुसलाया गया था. नेब सराय थाने की पुलिस के मुताबिक, जगत नाम के इनके पड़ोसी ने मासूम बच्ची को टॉफी-बिस्कुट से फुसलाकर अपने घर ले जाकर बलात्कार किया और इस करतूत में आरोपी की पत्नी पर भी मदद के आरोप हैं. पुलिस ने पॉस्को एक्ट में केस दर्ज करके आरोपी को हवालात में डाल दिया है, लेकिन अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि जब दिल्ली का ये हाल है तो बाकी देश की क्या सूरत होगी. दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में भी बच्ची से रेप दिल्ली की ऐसी ही दूसरी घटना में पार्क से अगवा करके बच्ची का रेप किया गया और अस्पताल में उसकी हालत नाजुक है. घटना दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की है. क्या है घटना चश्मदीदों के मुताबिक, पार्क से बच्ची को शाम 6 बजे अगवा किया गया. सफेद रंग की कार से आए आरोपियों ने घर ले जाकर रेप किया और फिर उसे तीन घंटे बाद उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए. लेकिन बात इससे भी आगे की है. आरोप है कि पुलिस ने बच्ची के इलाज और काउंसलिंग में घंटों की देर कर दी जिससे उसकी हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है. वहीं, इतना समय बीत जाने के पास भी दिल्ली की पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है.