Delhi Crime: दिल्ली और आसपास के इलाकों की ये दास्तान एक बहुत बड़े खतरे की है. ये दास्तान कई लोंगों को शिकार बनाने वाले एक गैंग की है. ऐसा गैंग जिसमें शामिल लड़कियां लोगों से दोस्ती करती हैं, उनसे मीठी बातें करती हैं. फिर बातों ही बातों में शिकार उनके जाल में फंस जाते हैं. ऐसे ही घटनाओं से आज पूरे दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है. इनकी करतूतें सुन आपके होश उड़ जाएंगे. 


अपने शिकार के लिए किसी हद तक जा सकती हैं
क्या प्यार की दुहाई देकर कोई अंजान लड़की आपको भी वीडियो चैटिंग के लिए बुलाती है? क्या आपको किसी अनजान लड़की ने सोशल मीडिया पर दोस्ती का ऑफर दिया है और कोई अनजान लड़की आपसे प्यार भरी बातें करना चाहती है? क्योंकि इंटरनेट पर इन दिनों घूम रहा है दिल्ली का खतरनाक नकली सेक्स गैंग... बदमाशों का वो गिरोह जिनकी शातिर लड़कियां पहले आपसे दोस्ती करेंगी फिर फोन पर प्यार भरी मीठी बातें करेंगे और वीडियो कॉल पर आपको अपना शिकार बना लेंगी. जिसके बाद लोग उसकी कटपुतली बन जाते हैं. फिर सेक्सटॉर्शन के नाम पर उनसे ठगी होती है. 


पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन सेक्स के चक्कर में एक बार जो शख्स लडकियों के जाल में फंसता था. वो सरेआम लुट जाता था. नकली सेक्स गैंग की शातिर लड़कियों अपने शिकार को तब तक ब्लैकमेल करती थीं. जब तक कि वो उनसे लाखों रुपए ऐंठ नहीं लेती थीं. दिल्ली पुलिस को कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक शिकायत मिली थी. जिसमें इस नकली सेक्स गैंग की लड़कियों ने ऑनलाइन मस्ती का सब्जबाग दिखाकर आईटीबीपी के एक रिटायर्ड कमांडेंट को लूटा लिया था. वीडियो कॉलिंग के दौरान धोखे से कमांडेंट की डर्टी पिक्चर बनाकर लड़कियों ने उनसे पूरे एक करोड अस्सी लाख रुपए झटके थे. ब्लैकमेलिंग के इस खेल में कमांडेंट की डर्टी पिक्चर सार्वजनिक करने का खौफ दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.


ऐसे बनाते हैं वो अपना शिकार
पुलिस के मुताबिक ब्लैकमेलिंग के इस खेल में शातिर लड़कियों का साथ कुछ बदमाश भी दे रहे थे. ये लोग खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रिटायर्ड कमांडेंट को धमका रहे थे. आखिरकार बदनामी के डर से शिकार बने कमांडेंट ने इनके खातों  में एक करोड़ अस्सी लाख रुपए जमा कर दिए थे. लेकिन इसके बाद भी इन बदमाशों की डिमांड खत्म नहीं हुई. आखिरकार शिकार कमांडेंट ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद नकली सेक्स गैंग के ये धंधेबाज पकड़े गए थे. मीठी बातों के जादू का शिकार बना शख्स किसी रोबोट की तरह वही करता था, जो लड़कियां चाहती थीं. फिर बातों ही बातों में लड़कियां इन्हे अपने डर्टी पिक्चर का शिकार बना लेती थीं. वह प्यार के नाम पर फरेब का जाल बुनते है. वो कैमरे के सामने जिस्म की डील करते हैं जिससे आधी रात की साजिश में उससे कोई भी फंस सकता है. जिसके बाद मौज मस्ती के नाम पर डर्टी पिक्चर के सहारे ब्लैकमेल कर शिकार बनाते हैं.


आगे बताते हुए पुलिस के कहा कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद नकली सेक्स गैंग के बीस अकाउंट की जानकारी मिली है. अब इनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल शातिर लड़कियों के साथ ही दूसरे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. उनके टारगेट पर ऐसे नौजवान होते हैं जो निजी जिंदगी की तन्हाई से तंग आकर इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में दोस्त ढूंढ़ते हैं. लेकिन वो इस बात से बेखबर होते हैं कि ऑनलाइन दोस्ती की वो चाहत उन्हें साजिश के चक्रव्यूह में फंसा सकती है. जिससे आप परेशानीयों में फंस सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: दिन में दो लोगों का खाना और रात में एक चिकन रोल... श्रद्धा के कत्ल के दिन आफताब ने जोमेटो से किया ऑर्डर