दिल्ली: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, यूपीएससी(मेन्स) में हो गई थी फेल
एजेंसी | 30 Mar 2018 06:34 AM (IST)
दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिविल सेवा की तैयारी कर रही 26 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. युवती मुखर्जी नगर में ही किराए के एक फ्लैट में रहती थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिविल सेवा की तैयारी कर रही 26 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. युवती मुखर्जी नगर में ही किराए के एक फ्लैट में रहती थी. पुलिस ने गुरूवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि युवती की फ्लैटमेट ने गुरूवार सुबह उसे कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पुलिस को फोन किया. छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली देवेश्वरी देवांगन का शव कमरे में पंखे से लटका पाया गया. वह पिछले चार महीनों से फ्लैट में अपनी दो फ्लैटमेट के साथ रह रही थीं. पुलिस ने बताया कि उसने पहली बार में ही यूपीएससी(प्री) क्वालिफाई किया था लेकिन वह मेन्स में असफल हो गई थी. उसके मेज पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. वहीं, एक अन्य मामले में 29 वर्षीय एक महिला ने अपने ससुराल के लोगों द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के चलते पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंसन स्थित अपने मायके में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मेघा नाम की यह महिला अपनी मां के पास पिछले दो महीनों से रह रही थी. बताया जा रहा है कि प्रताड़ना के चलते उसने अपना ससुराल छोड़ दिया था.