ठाणे: ठाणे पुलिस ने दाऊद इ्ब्राहिम के एक करीबी सहयोगी तारिक परवीन को साल 1998 के एक दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार किया है. ठाणे एईसी प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि 51 साल के परवीन को दक्षिणी मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट के निकट स्थित एल टी रोड के अशोका शॉपिग सेंटर की एक दुकान से गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने बताया कि वह 38 साल के केबल ऑपरेटर मोहम्मद इब्राहिम और उसके कारोबारी सहयोगी परवेज अंसारी (41) के हत्या मामले का आरोपी है. इन दोनों को मुंबई के किस्मत कालोनी में कथित तौर पर सात लोगों के एक गिरोह ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
शर्मा ने बताया कि यह हत्या केबल कारोबार को लेकर प्रतिद्वंद्विता की वजह से हुई थी. इस संबंध में मुंबरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया, “हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि परवीन अशोक शॉपिंग सेंटर की एक दुकान में छुपा है. इसलिए हमने दुकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. ” शर्मा ने बताया कि परवीन को मुंबरा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है.
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. बताया जाता है कि दाउद पाकिस्तान में है और वो वहीं से अपना गैंग चला रहा है.