रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मार ली है. जवान ने आत्महत्या क्यों की इस बात को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन के मुख्यालय में आज हवलदार बिजु ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर बाद जब शिविर के जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी तब सब बिजु के बैरक की ओर भागे. वहां उन्हें बिजु खून से लथपथ दिखा. बाद में उन्होंने बिजु को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिजु केरल का निवासी था. उसने आत्महत्या क्यों की है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.