भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई दिल दहला कर रख देने वाली वारदात के आरोपी को पुलिसवालों ने 'सेलीब्रेटी' बना दिया. साइको किलर को लेकर पेशी के लिए जा रहे पुलिस वालों ने उसके साथ अलग-अलग एंगल से सेल्फी खींची. यही नहीं इसमें साइको किलर के साथ वे मुस्कुराते हुए नजर आए. अब इस सेल्फी पर बवाल हो गया है.
भोपाल में एक सनकी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी
एबीपी न्यूज ने आपको खबर दिखाई थी कि किस तरह भोपाल में एक सनकी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी. इसके बाद ये खुलासा हुआ था कि उसने अपने माता-पिता की भी हत्या कर, उन्हें भी जमीन में दफन कर दिया था. अब इसी सनकी के साथ पुलिसवाले सेल्फी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : आर्ची ने कांगड़ा में खुद को बताया था 'टीना', पढ़ाई के 'प्रेशर' के कारण खुद गई थी !
यह भी पढ़ें : प्रचारक जाकिर नाईक को बड़ा झटका, 'करीबी' को कर लिया ED ने गिरफ्तार
उदयन के साथ कैमरे में कैद जवान रायपुर क्राइमब्रांच के हैं
आरोपी उदयन के साथ कैमरे में कैद जवान रायपुर क्राइमब्रांच के हैं. रायपुर की अदालत ने उदयन को न्यायिक हिरासत में भेजा है और ये तस्वीरें जेल ले जाने के बीच की हैं. उदयन पर तीन मर्डर के आरोप हैं. जिसकी जांच भोपाल, रायपुर और बांकुरा में चल रही है. लेकिन, सभी जगह पेशी के दौरान उसे देखने भीड़ उमड़ पड़ती है.
घर में बने चबूतरे में उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर दफना दिया
भोपाल में अपने घर में बने चबूतरे में उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर दफना दिया था. जांच के दौरान उसने कबूला था कि 7 साल पहले माता-पिता की भी हत्या करके रायपुर के घर के लॉन में दफना दिया था. लेकिन बात इतनी सी नहीं है. उदयन पर फर्जी तरीके से 6 साल तक अपनी मां की पेंशन निकालने का आरोप भी है.
यह भी पढ़ें : शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब
यह भी पढ़ें : 'वेब वर्क' खुलासा : नवाजुद्दीन को कंपनी ने दिया था 1 करोड़, निवेशकों को 'झटका'
फर्जी दस्तावेजों के जरिए मकान अपने नाम करवाने के भी आरोप
इसके साथ ही माता-पिता के ज्वाइंट अकाउंट से 22 लाख रुपए हड़पने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए मकान अपने नाम करवाने के भी आरोप हैं. पुलिस बारी-बारी इन मामलों में भी जांच आगे बढ़ाएगी. रायपुर पुलिस अब उसका डीएनए सैंपल लेने की तैयारी में है. ताकि पुख्ता हो सके कि खुदाई में मिले कंकाल उसके माता-पिता के ही हैं.