नई दिल्ली: पुलिस ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कक्षा 9 की दो स्टूडेंट्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सात सरकारी स्कूल शिक्षकों को गिरफ्तार किया. कसडोल पुलिस ने गुरुवार को देवेन्द्र खूंटे (38), रामेश्वर प्रसाद साहू (44), रूपनारायण साहू (36), महेश कुमार वर्मा (37), दिनेश कुमार साहू (38), चंदन दास बघेल (39) और लालराम बरवंश को गिरफ्तार किया. ये सभी मरदा गांव के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं.

अधिकारी ने कहा कि जनवरी 2018 में खूंटे स्कूली छात्रों को पिकनिक पर ले गया था, जिसके बाद उसने कथित रूप से लड़कियों में से एक को घर ले जाकर उससे छेड़छाड़ की. शिकायत में कहा गया है कि रामेश्वर प्रसाद ने कथित तौर पर एक अन्य छात्रा के साथ अश्लील हरकत की, जबकि पांच अन्य आरोपियों ने भी कथित रूप से लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

जब भी पीड़ितों ने उनके बारे में शिकायत करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. गुरुवार को दो पीड़ितों के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया और प्रिंसिपल को इसके बारे में सूचित किया.

एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: अगर फडणवीस को लगता है कि बीजेपी सरकार बना सकती है, तो उन्हें शुभकामनाएं- संजय राउत

हरियाणा: खट्टर और चौटाला के शपथ ग्रहण के दो हफ्ते बाद भी नहीं हो पाया मंत्रिमंडल विस्तार