CBI Arrest: आतंकवादियों का साथ देने के नाम पर फंसाने की धमकी दे कर रिश्वत मांगने की आरोप में सीबीआई (CBI) ने अपने ही 4 सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 24 घंटे के दौरान उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को चंडीगढ़ (Chandigarh) की विशेष अदालत के सामने पेश किया जा रहा है.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें सब इंस्पेक्टर सुमित गुप्ता प्रदीप राणा अंकुर कुमार और आकाश अहलावत शामिल है. यह चारों ही सीबीआई हेड क्वार्टर (CBI Headquarter) दिल्ली में तैनात हैं. इस मामले में सीबीआई मुख्यालय को चंडीगढ़ मैं एक फर्म चलाने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 10 मई 2022 को सीबीआई कर्मियों समेत 6 लोग जबरन उसकी कार्यालय में घुसे और उसे धमकी दी कि आतंकवादियों की मदद करने और उन्हें धन मुहैया कराने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 
आरोप के मुताबिक इन सीबीआई कर्मियों ने उक्त व्यापारी को जबरन अपनी कार में डाला और उससे 25 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक सीबीआई ने भ्रष्टाचार एवं अन्य अपराधों के प्रति सूर्य सहनशीलता की नीति के तहत शिकायत के आधार पर तत्काल मामले की जांच की और इस मामले में आरंभिक तौर पर तथ्य पाए जाने पर अपने चारों कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की. सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के फौरन बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है.
 
सीबीआई प्रशासन ने आरोपी कर्मियों के द्वारा किए गए इस काम का गंभीर संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर ही चारों सीबीआई कर्मियों को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया है. सीबीआई मुख्यालय के मुताबिक सीबीआई अपने मुख्यालय में मौजूद कर्मियों के प्रति भ्रष्टाचार एवं अन्य अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. इसी नीति को अंजाम देते हुए चारों सीबीआई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. चारों आरोपीयों को चंडीगढ़ की विशेष अदालत के सामने पेश किया जा रहा है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
 

ये भी पढ़ेंः-

Taj Mahal News: ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- हम आश्वस्त नहीं

Firozabad: चाय की दुकान पर Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने ली चुस्की, दुकानदार से पूछा- कितना कमा लेते हो तो मिला ये जवाब