पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि उनको पुलिस का जरा भी डर नहीं है. सरेआम अपराधी किसी को भी मौत के घाट उतार कर आसानी से फरार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला दानापुर थाना इलाके का समाने आया है.
घटना दानापुर इलाके के सुल्तानपुर मठ की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक लड़के का नाम चंदू बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मृतक लड़का लगभग साढ़े सात बजे अपने घर के पास खड़ा था. तभी बाइक पर आए तीन अपराधियों ने लड़के को सरेआम गोली मार दी.
मृतक लड़के के भाई सुनील कुमार का कहना है कि घटना के आधे घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिससे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. दानापुर पुलिस अधिक्षक जलभरत राय का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. कई जगह पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
मनीष सिसोदिया ने की कंगना रनौत के बयान की निंदा, बोले- मजदूर भी देता है टेक्स
बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला, 35 आम नागरिकों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर