पटना: बिहार के पटना में 3 अपराधियों ने एक मॉल को लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद लूटेरे फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना दानापुर थाना इलाके की आर्य समाज मंदिर रोड की है. जहां तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर क्रिशमार्ट मॉल में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने रात करीब साढ़े 9 बजे घटना को अंजाम दिया. जब मॉल का दुकानदार अपनी दुकान बंद करने जा रहा था. तभी हथियार से लैस अपराधी, दुकानदार को हथियार के बल पर दुकान के अंदर ले गए और वहां रखा 15 हजार कैश और कुछ अन्य सामान लूट लिया.
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान मॉल में काम करने वाले दो कर्मचारियों को अपराधियों ने पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. वहीं एक कर्मचारी को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल कर्मचारी का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
मनीष सिसोदिया ने की कंगना रनौत के बयान की निंदा, बोले- मजदूर भी देता है टेक्स
बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला, 35 आम नागरिकों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर