बिहार : बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामले में आरोपी बीजेपी नेता अनिल सिंह ने सोमवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता सुबह औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अनिल पर औरंगाबाद हिंसा के अलावा पुलिस हिरासत से फरार होने का भी आरोप है.


इससे पूर्व औरंगाबाद पुलिस ने अनिल के आवास पर रविवार को इश्तिहार चिपका कर उन्हें शीघ्र आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी. हिंदु सेवा समिति से जुड़े अनिल पर औरंगाबाद में रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप है.


बिहार में रामनवमी के मौके पर औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, समस्तीपुर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी. सभी क्षेत्रों में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.


उल्लेखनीय है कि भागलपुर के नाथनगर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी और भाजपा नेता अर्जित शाश्वत को रविवार रात पटना से गिरफ्तार किया गया था. अर्जित केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र हैं.