पटना : बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है. यहां कथित तौर पर एक मां के सामने ही उसकी बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए.

शनिवार रात मां और पुत्री अपने झोपड़ीनुमा घर में सोई हुई थी

पुलिस के अनुसार, जनम डिगरी दियारा क्षेत्र में शनिवार रात मां और पुत्री अपने झोपड़ीनुमा घर में सोई हुई थी, तभी गांव के चार लोग वहां आ धमके. मां को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर उसकी आंखों के सामने ही सभी ने बारी-बारी से बेटी से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : एक्स बॉयफ्रेंड को फंसाने को लिए रचा 'आतंक' का प्लॉट, पुलिस को भी दे दिया चकमा

दुष्कर्म की एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कर ली गई है

मुफस्सिल थाने के प्रभारी बलराम कुमार ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर रविवार को दुष्कर्म की एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कर ली गई है. जिसमें गांव के ही चार लोगों को नमाजद आरोपी बनाया गया है.

पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इसी के साथ घटना के बाद गांव के लोग भी स्तब्ध हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली : लापता बच्चे का शव पड़ोसी की कार से बरामद, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज