श्रीनगर: नोटबंदी के बीच जम्मू-कश्मीर में बैंक लूट की खबर आई है. अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के अरिहाल में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के एक ब्रांच से 8 लाख रुपये लूट लिए हैं. ये लूट बंदूक की नोक पर की गई. बंदूकधारियों ने बैंक से भागते वक़्त फायरिंग की. अब पुलिस ने इन बंदूकधारियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है. इस तरह की लूट की कोशिश गुरुवार की सुबह बडगाम के पोश्कर स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के एक ब्रांच में भी हुई, जिसे नाकाम बना दिया गया.