बरेली: जहां हर बहन रक्षा बंधन के त्यौहार को धूमधमा से मनाने की तैयारी में लगी हैं वहीं एक बहन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए 600 किलोमीटर की पद यात्रा कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची हैं.
क्या है मामलादरअसल गाज़ियाबाद के खिनौरा गांव के रहने वाले प्रवीण त्यागी को गांव के ही कुछ दबंगो ने मौत के घाट उतार दिया था. उनकी बहन अरूणा का कहना है कि गांव के कुछ दबंगो ने गांव के बाहर उनके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्यारों ने प्रवीण की हत्या इतनी बेहरमी से की थी कि उसका चेहरा भी नहीं पहचाना जा सका.
हाथ में बैनर लिए अपने भाई के हत्यारों को सज़ा दिलाने पद यात्रा पर निकली अरुणा लगभग 300 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैं. गाज़ियाबाद से बरेली और बरेली से लखनऊ तक का सफर काफी लम्बा है पर बहन अरुणा के हौसले उस दूरी से काफी बुलंद हैं.
अरुणा पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रही हैं. अरुणा सीएम योगी से अपने भाई के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करेंगी, ताकि हत्यारों को जेल के पीछे भेज सके.