आगरा: युवक के मर्डर की अफवाह के बाद बवाल, रकाबगंज इलाके में आगजनी और लूटपाट
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2017 06:55 AM (IST)
लखनऊ: आगरा में संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत को लेकर रात में खूब हंगामा हुआ. घटना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा इलाके की है. जहां बाइस साल के युवक की मौत को लेकर लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर आरोप लगाकर अफवाह फैला दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और तोड़फोड़ और आगजनी करने लगी. यह भी पढें: बेंगलुरु में इंसानियत शर्मशार, महिलाओं ने मिलकर किया एक महिला को सरेआम निर्वस्त्र भीड़ ने बाजार की दूकानों में लूटपाट की आगरा के थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा में युवक की मौत पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. इसी इलाके में रहने वाले 22 साल के सोनू नाम के एक युवक की संदिग्ध मौत पर मर्डर की अफवाह ने इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी के साथ पथराव का रूप ले लिया. बवाल इतना बढ़ गया कि लोगों ने बाजारों की दुकानों में लूटपाट भी शुरु कर दी. यह भी पढें: दिल्ली शर्मसार : कर्ज के बदले 'हैवानों' ने मांगी महिला की 'लाज', बेटी को भी नहीं बख्शा आगजनी पर काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं बबाल की सुचना मिलते ही कई थानों का पुलिस बल और पुलिस कप्तान मौके पर पहुचे मौके पर पहुंची. आगजनी पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं. एसएसपी आगरा का कहना है कि बबाल कर रहे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर का माहौल खराब करने वालो पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी. अपराध से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें