नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके साले ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. माना जा रहा है कि हत्या की इस घटना को झूठी शान के नाम पर अंजाम दिया गया.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( उत्तर पूर्वी दिल्ली ) आर पी मीणा ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार को दोपहर करीब दो बजे मिली.उन्होंने बताया कि आतिफ नाम के व्यक्ति को उसके साले अकरम ने मीट नगर में गोली मार दी. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

मीणा ने बताया कि अकरम (20) को कल गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई जो कथित तौर पर घटना में इस्तेमाल की गई थी.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी छोटी बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ आतिफ से शादी की थी. जिससे परिवार के लोग खुश नहीं थे. परिवार को मान सम्मान का डर सता रहा था. उसने बताया कि इसीलिए उसने घटना को अंजाम दिया.