मुंबई: मुंबई में आज 57 साल के एक फ्रांसीसी नागरिक को एक स्कूल परिसर के भीतर तीन साल की एक बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी कथित यौन उत्पीड़न की घटना के पांच महीने बाद हुई है. आरोपी फ्रांसीसी नागरिक मुंबई शहर के अंधेरी इलाके के एक प्रतिष्ठित स्कूल का ट्रस्टी है.


पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दखल के बाद ब्रिलांट पैट्रिक मॉरिस नाम के आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एमआईडीसी पुलिस थाने में पांच महीने पहले ब्रिलांट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

अदालत में पेशी के बाद मॉरिस 14 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मॉरिस अंधेरी के एक इंटरनेशनल स्कूल का ट्रस्टी है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की एक शिक्षिका ने इस अपराध में आरोपी का कथित रुप से सहयोग किया है. इस शिक्षिका को भी आरोपी बनाया गया है.

पीड़िता के वकील एस बालाकृष्णन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ 18 मई को आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.