मुंबई : स्थानीय कफ परेड थाना क्षेत्र में 4 नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
4 बच्चियां घर के बाहर खेलने के लिए मना करती हैं
घटना बीती देर शाम कफ परेड इलाके की है जहां 4 से 7 साल की 4 बच्चियां घर के बाहर खेलने के लिए मना करती हैं. जब उसका कारण उसके घर वाले ने पूछा तो इस पूरी घटना के बारे में खुलासा हुआ. उनके पड़ोस श्याम नाम का शख्स था जो बच्चियों का यौन शोषण करता था.सभी नाबालिक लड़कियों को खेलने के लिए बुलाता था
बीते कुछ दिनों से श्याम अपने घर में उन सभी नाबालिक लड़कियों को खेलने के लिए बुलाता था. उनके साथ गलत काम करता था. ऐसे में बच्चियां डरी हुई थी और घर से बाहर जाने से इनकार कर रही थी. वह लड़कियों को डराता भी था.इस घटना के बारे में अपने परिवार वाले को बताया
कल साम जब 4 लड़कियों ने इस घटना के बारे में अपने परिवार वाले को बताया. उसके तुरंत बाद कफ परेड पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.