नई दिल्ली: असम के कर्बी आंगलांग जिले में बच्चा चोर के संदेह में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के सिलसिले में चार और लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने अब तक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.

पुलिस ने कहा कि इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में सोशल मीडिया पर नफरत भरे पोस्ट डालने और अफवाह फैलाने के लिए 22 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. कर्बी आंगलांग के पुलिस अधीक्षक वी शिव प्रसाद गंजला ने हा कि हमने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

गौरतलब है कि नीलोत्पल दास और अभिजीत नाथ नाम के दो दोस्त कर्बी आंगलांग के कंगथीलांगसो में शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए थे. जब वे लौट रहे थे तभी ग्रामीणों के एक समूह ने बच्चा चोर होने के संदेह में उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी .

एसपी ने कहा कि पुलिस उन लोगों की तलाश में है जो करीब 200 गांववालों की भीड़ का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें- LIVE: किम जोंग उन से मुलाकात के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, बहुत अच्छी रही बातचीत AIIMS में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, सुबह 9 बजे जारी होगा मेडिकल बुलेटिन J&K: पुलवामा-अनंतनाग में दो आतंकी हमलों में 2 जवान शहीद, 10 जख्मी