नई दिल्ली: गुरूवार को सेना की ओर से महू में इजरायली एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल (एटीजीएम), स्पाइक के टेस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया. डीआरडीओ ने इजरायली कंपनी, राफिल के इस दावे को ये कहके सिरे से खारिज कर दिया है कि डीआरडीओ जो एटीजीएम मिसाइल तैयार कर रहा है वो थर्ड जेनरेशन है जबकि राफिल ने जो स्पाइक मिसाइल सेना को दी है वो फोर्थ जेनरेशन है. कंपनी ने गुरूवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि स्पाइल मिसाइल के टेस्ट के बाद सेना को थर्ड जेनरेशन मिसाइल लेने पर फिर से विचार करना पड़ेगा.


स्पाइक मिसाइल बनाने वाली इजरायली कंपनी, राफिल ने टेस्ट के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए दावा किया था कि डीओरडीओ जो थर्ड जेनरेशन एटीजीएम मिसाइल तैयार कर रहा है उसको लेकर सवाल खड़े किए जा सकते हैं क्योंकि भारतीय सेना को फोर्थ जेनरेशन मिसाइल मिल गई है. कंपनी का दावा था कि राफिल ने एक भारतीय कंपनी के साथ ज्वाइंड वेंचर में भारत में ही स्पाइक मिसाइल बनाने का फैसला कर लिया है.


लेकिन, इजरायली कंपनी के इस दावे पर शुक्रवार को डीआरडीओ ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि सेना के महू स्थित इंफेंट्री स्कूल में स्पाइक मिसाइल टेस्ट हुआ था उस पर जारी (राफिल कंपनी की) प्रेस रिलीज पर आधारित था जो खबर बन गई है लेकिन उसमें "सरासर गलत तथ्य दिए गए हैं." डीआरडीओ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आगे लिखा है कि "डीआरडीओ की एटीजीएम एक स्टेट ऑफ द आर्ट मिसाइल है और तैयार होने के एडवांस स्टेज पर है."


दरअसल, साल 2016 में रक्षा मंत्रालय ने सेना की इंफेंट्री के लिए इजरायल की राफिल कंपनी से 8000 स्पाइक मिसाइल का सौदा किया था जो भारत की डिफेंस पीएसयू, बीडीएल के साथ मिलकर तैयार होनी थी. लेकिन बाद में सरकार ने ये सौदा ये कहते हुए रद्द कर दिया कि डीआरडीओ इन एटीजीएम मिसाइलों को तैयार करेगा. बावजूद इसके भारतीय सेना ने इन एटीजीएम मिसाइलों की सख्त जरूरत समझते हुए फॉस्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत सीधे 210 मिसाइलें करीब 280 करोड़ रूपये में खरीदी हैं.


गुरूवार को मध्य प्रदेश के महू में इंफेंट्री स्कूल में इंफेंट्री कमांडर्स कांफ्रेंस के दौरान थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में दो इजरायली स्पाइस मिसाइल का टेस्ट हुआ था उसी के बाद राफिल कंपनी ने एक पीआर एजेंसी के माध्यम से प्रेस रिलीज जारी किया थी.


ये भी पढ़ें


तो क्या फिर करीब आएंगे गांधी और बच्चन परिवार, प्रियंका के ट्वीट को लेकर होने लगी चर्चाएं


Twitter पर ट्रेंड हुआ 'बायकाट दबंग 3', यूजर्स बोले- फिल्म में धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं है