न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लाथम के शतक और रॉस टेलर के साथ मजबूत साझेदारी के दम पर न्यूजीलैड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं. इससे पहले मैच में बारिश आ गई थी जहां इंग्लैंड के साथ हैमिल्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. लाथम फिलहाल 101 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं वहीं उनका साथ हेनरी निकोलस दे रहे हैं.


लाथम ने इसी के साथ अपना 11वां शतक पूरा कर लिया है और न्यूजीलैंड की तरफ से शतक के मामले में छठे नंबर पर आ गए हैं. केन विलियमसन 20 शतकों के साथ सबसे ऊपर हैं.

बारिश आने से पहले विलियमसन 4 रन पर पवेलियन चले गए थे तो वहीं 39 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे. लाथम और टेलर ने 116 रनों तक पारी को संभाला जिसके बाद टेलर 53 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड ने बारिश आने तक 155 रन बना लिए थे.

मैच के सभी तीन विकेट जो रूट में पहले स्लिप में कैच के तौर पर पकड़ा. वहीं दूसरी तरफ सेकेंड स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स ने लाथम का कैच 66 रनों पर छोड़ दिया था.