Tu Jhoothi Main Makkar Review : फिल्म के नाम में झूठी और मक्कार है, लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में ये फिल्म इसके उलट है...फिल्म का प्रोमो देखकर लग रहा था कि ये एक और आम सी लव स्टोरी होगी लेकिन ऐसा नहीं है..इसमें कुछ अलग है..कुछ फ्रेश है ..कुछ ऐसा है जो ना सिर्फ यंग जेनरेशन को बल्कि ओल्ड जेनरेशन को भी अच्छा लगेगा.


कहानी
ये कहानी है रणबीर और श्रद्धा की ...दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है..पहले किसको होता है ..ये फिल्म देखिएगा तो पता चलेगा. फिर कहानी आगे बढ़ती है..बात शादी तक आती है और फिर आता है ट्विस्ट...और ये ट्विस्ट ही फिल्म की जान है. फिल्म रिलेशनशिप की बात करती है, फैमिली की बात करती है और बड़े खूबसूरत तरीके से करती है. बिना ज्ञान दिए काफी कुछ बता देती है. फर्स्ट हाफ स्लो है..थोड़ा बोरिंग लगता है..लेकिन सेकेंड हाफ में सारी कसर पूरी हो जाती है औऱ फिल्म जबरदस्त एंटरटेनमेंट करती है.


एक्टिंग 
रणबीर कपूर काफी टाइम बाद इतने कमाल के लगे हैं और फुल फॉर्म में हैं.एक शब्द होता है नयन सुख...रणबीर को देखकर वही मिलता है. ना सिर्फ लड़कियों को लड़कों को भी. शर्टलेस और फिट रणबीर कमाल के लगते हैं....और इस किरदार में पूरी तरह से फिट हैं.श्रद्धा कपूर कमाल की लगी हैं और इस किरदार के साथ उन्होंने पूरी तरह से न्याय किया है.अनुभव सिंह बस्सी की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है.वो जब आते हैं आपके चेहरे पर हंसी लाते हैं.डिंपल कपाड़िया ने शानदार एक्टिंग की है.बोनी कपूर इतने अच्छे एक्टर हैं ये पहली बार पता चला.कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा का कैमियो फिल्म में शानदार लगता है. 


डायरेक्शन 
लव रंजन का अपना एक जोनर है ...प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और ये फिल्म उस पहचान को आगे बढ़ाती है.फिल्म में मोनोलोग हैं जो कमाल के लगते हैं.फिल्म के डायलॉग बहुत रिलेटेबल हैं...फर्स्ट हाफ पर अगर थोड़ी और मेहनत की गई होती तो फिल्म और कमाल की बनती, लेकिन सेकेंड हाफ में लव रंजन ने वो कसक भी दूर कर दी.


म्यूजिक 
फिल्म का म्यूजिक जबरदस्त है.गाने कहानी को आगे बढाते हैं बोरिंग नहीं लगते. गानों का पिक्चराइजेशन शानदार है...रणबीर-श्रद्धा को देखना अच्छा लगता है. अरिजीत की आवाज में ओ बेदर्दिया लंबे वक्त तक याद रखा जाने वाला गाना बनेगा


सिनेमेटोग्राफी अच्छी है...फर्स्ट हाफ में स्पेन की लोकेशन्स बहुत अच्छी लगती हैं और वहां रणबीर-श्रद्धा के सीन्स को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है.


ये फिल्म सिर्फ रिलेशनशिप के बारे में नहीं है...फैमिली के बारे में है..लेकिन दकियानुसी नहीं होती...ज्ञान नहीं देती....आज की जेनरेशन खुद को इससे रिलेट करेगी और ओल्ड जेनरेशन भी इससे सीखेगी. कुल मिलाकर ये एक फ्रेश और एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे जरूर देखना जाना चाहिए.अच्छे सिनेमा को अगर हम सपोर्ट नहीं करेंगे तो अच्छा सिनेमा बनेगा ही नहीं.हर बार ओटीटी पर फिल्म आने का इंतजार मत कीजिए.ये थिएटर में एक्सपीरियंस करने वाली फिल्म है. जाइए देखिए

ये भी पढ़ें : Tu Jhoothi Main Makkaar: रिलीज के चंद घंटे बाद ही रणबीर-श्रद्धा फिल्म को लगा तगड़ा झटका! ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हुई लीक