Rocket Gang Movie Review: बच्चे एक ऐसा टार्गेट ऑडियंस हैं जिन्हें अगर साध लिया तो साथ में फैमिली वाले Complementary मिलते हैं क्योंकि बच्चे अगर जिद कर लेंगे कि फिल्म देखनी है तो पूरी फैमिली को जाना ही पड़ेगा. इस बार चिल्ड्रन्स डे के मौके पर आया है 'रॉकेट गैंग', लेकिन इस फिल्म की खासियत ये है कि ये सिर्फ बच्चों को नहीं पूरी फैमिली को अच्छी लगेगी. पढ़ें 'रॉकेट गैंग' फुल मूवी रिव्यू...


कहानी
ये कहानी है रॉकेट गैंग की...ऐसे 5 बच्चे जो किसी वजह से इस दुनिया से चले जाते हैं और डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा रह जाता है. ये बच्चे के भूत एक विला में कैद हो जाते हैं और फिर पांच यंगस्टर्स फ्री में छुट्टियां मनाने के लालच में वहां पहुंच जाते हैं. फिर शुरू होता है डांस हॉरर और कॉमेडी का ऐसा कॉकटेल जो आपको खूब एंटरटेन करता है. आगे की कहानी बिल्कुल नहीं बताएंगे क्योंकि इसके लिए आपको सिनेमा हॉल जाना होगा .



एक्टिंग


फिल्म का स्टाकास्ट लंबी चौड़ी है. पांच यंगस्टर्स हैं और पांच बच्चे. आदित्य सील, निकिता दत्ता, सहज सिंह, mokshada jailkhani और jason tham पांच दोस्तों के किरदार में हैं और सभी ने अच्छा काम किया है. आदित्य सील का यहां एक अलग अंदाज दिखता है. आदित्य फिल्म में कॉमेडी भी करते हैं, डांस भी करते हैं, रोमांस भी करते हैं और इमोशन भी दिखाते हैं. हर अंदाज में उनका शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है. फिल्म में निकिता दत्ता भी काफी अच्छी लगी हैं और अपने किरदार में वो खूब जमती हैं. सहज मोक्षदा और जेसन ने भी अपने-अपने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया है. पांच बच्चों का काम भी कमाल का है. हर कोई अपने आप में एक कैरेक्टर है और आपको खूब एंटरटेन करता है .


कोरियग्राफर bosco leslie martis ने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया है और बॉस्को ने उम्मीद से बढ़कर काम किया है. फिल्म की शुरुआत रणबीर कपूर की आवाज से होती है और बड़े शानदार तरीके से कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया जाता है. इसके बाद कहानी तेजी से आगे बढ़ती है. फिल्म कोरियोग्राफर ने बनाई है तो जाहिर है फिल्म में जबरदस्त डांस और म्यूजिक है जो फिल्म के पेस के हिसाब से फिट बैठता है और आप खूब एंटरटेन होते हैं. 


रणबीर कपूर का कैमियो


अमित त्रिवेदी ने अच्छा म्यूजिक दिया है . 'उड़ गया रॉकेट', 'नाचोगे तो बचोगे' और 'ऐ भीड़ू' जैसे गाने फिल्म में जब आते हैं तो आप सीट पर बैठे-बैठे थिरकते हैं . दुनिया है मां की गोदी में गाना एंड में आता है और खूब इमोशनल करता है. रणबीर कपूर भी एक गाने में हैं. ये गाना है 'हर बच्चा है रॉकेट' और ये गाना भी मजेदार लगता है. फिल्म भले बच्चों के लिए हो लेकिन बड़े भी इसे खूब एन्जॉय करेंगे. ये एक साफ सुथरी फिल्म है जिसे बच्चों के साथ बड़े आऱाम से एन्जॉय कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:- Har Har Mahadev Review: शरद केलकर की जबरदस्त परफॉर्मेंस हिला डालेगी, महान मराठा योद्धा की कहानी है शानदार