Gajraj Rao's Thai Massage Movie Review: क्या बुजुर्गों को अपनी इच्छाएं खत्म कर देनी चाहिए? क्या 60 पार होने के बाद बुजुर्गों को वही करना चाहिए जो उनके बच्चे चाहते हैं? क्या उन्हें अपनी जिंदगी जीने का हक नहीं है? क्या उन्हें अपनी इच्छाओं को मार देना चाहिए? ऐसे ही कुछ जरूरी सवाल उठाती है 'थाई मसाज' लेकिन क्या ये फिल्म इन सवालों के जवाब दे पाती है, चलिए जानते हैं.. 

 

कहानी - ये कहानी है उज्जैन में रहने वाले आत्माराम दुबे यानि गजराज राव की जो बैंक में टाइपराइटर थे और अब रिटायर हो गए हैं और अब टाइपराइटर से स्केच बनाना सिखाते हैं. वो अपने परिवार के लिए आदर्श पुरुष हैं..उनका परिवार उनका 70 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी जोर शोर से कर रहा होता है कि तभी पता चलता है कि वो 3 साल पहले थाईलैंड गए थे. वो भी चोरी छिपे, ऐसा क्या हुआ था जो उन्हें थाईलैंड जाना पड़ा. उज्जैन में रहने वाले परिवार को ये किसी कलंक से कम नहीं लगता. फिर क्या होता है ? क्या वजह पता चलती है और इसके साथ ही फिल्म क्या जरूरी सवाल उठाती है? इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा.

 

एक्टिंग - गजराज राव कमाल के एक्टर हैं इसमें कोई शक नहीं और यही भी वो पूरी फिल्म की जान हैं. वो इतने नेचुरल हैं कि आपको लगता ही नहीं वो एक्टिंग कर रहे हैं. गजराज राव ने इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है. दिव्येंदु शर्मा संतुलन नाम के लड़के के किरदार में हैं और एक अलग ही रंग में दिखते हैं. इस किरदार में वो जमें भी हैं और उन्होंने काम भी शानदार किया है. राजपाल यादव ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. वो आपके चेहरे पर हंसी ले आते हैं. गजराज राव के बेटे में किरदार में सनी हिंदूजा फिट हैं और खूब जमे हैं. संदीप भैया के किरदार के बाद उनका ये अलग अंदाज चौंकाता है और अच्छा भी लगता है. 

 

डायरेक्शन - फिल्म को Mangesh Hadawale ने डायरेक्ट किया है जो चलो जीते हैं और मलाल जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. मंगेश ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त सब्जेक्ट चुना है, लेकिन बीच बीच में इस सब्जेक्ट से भटके भी हैं. कहानी को थोड़ा और कसा जाता, स्क्रीनप्ले पर थोड़ी और मेहनत की जाती तो ये फिल्म और अच्छी बनती. 

 

फिल्म का मुद्दा जबरदस्त है. फिल्म Erectile Dysfunction पर बात करती है लेकिन कहीं भी आपको ये अश्लील नहीं लगेगी. कुल मिलाकर ये फिल्म देखी जा सकती है और आप एंटरटेन जरूर होंगे.

यह भी पढ़ें- Sushmita Sen ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन संग मनाया था पिछला बर्थडे, अब की बार कुछ ऐसी है प्लानिंग