Rajasthan Shikhar Sammelan: बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है, धर्म को चुनावी मुद्दा बनाती है: सचिन पायलट

Rajasthan Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक प्रणाली है. ईश्वर चाहेगा तो राजस्थान में बहुमत मिलेगा और इसके बाद विधायकों की सर्वसम्मति से राज्य में नए मुख्यमंत्री का चयन होगा. 7 दिसंबर को बीजेपी को झटका लगेगा और कांग्रेस को मेहनत का फल मिलेगा.

ABP News Bureau Last Updated: 29 Nov 2018 11:12 PM

बैकग्राउंड

Rajasthan Shikhar Sammelan: चुनाव का मौसम चल रहा है और आज एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दिग्गज नेता ये बताएंगे कि राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके क्या-क्या...More

सचिन पायलट ने कहा कि 7 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता की जीत होगी. जनता विकास के लिए वोट करेगी और दिखा देगी कि धर्म, जाति, गोत्र जैसे अप्रासंगिक मुद्दो को छोड़कर वास्तविक मुद्दों के आधार पर वोट करेगी. इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नहीं, जनता की जीत होगी.