अयोध्या से LIVE: राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा शुरू, किले में तब्दील 'रामनगरी'
Live Updates on VHP Dharma Sabha: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि अयोध्या में भारी सुरक्षा तैनाती है. पीएसी की 48 कंपनियां और अर्ध-सैन्य बलों की 15 कंपनियां सभी प्रमुख सड़कों और चौराहे पर तैनात हैं.
ABP News Bureau Last Updated: 25 Nov 2018 12:31 PM
बैकग्राउंड
अयोध्या एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन चुकी है. महाराष्ट्र में सियासी वजूद रखने वाले उद्धव ठाकरे कल से 'रामनगरी' में डेरा डाले हैं. इस बीच विश्व हिंदू परिषद...More
अयोध्या एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन चुकी है. महाराष्ट्र में सियासी वजूद रखने वाले उद्धव ठाकरे कल से 'रामनगरी' में डेरा डाले हैं. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) की 'धर्म सभा' भी शुरू हो चुकी है. सियासी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 221 मीटर ऊंची राम मूर्ति बनाने का फैसला किया है. वहीं वीएचपी और शिवसेना राम मंदिर की मांग पर अड़ी है. अयोध्या में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. घुड़सवार जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कई वरिष्ठ अधिकारी पिछले कुछ दिनों से डटे हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.