राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, पहली बार राफेल पर बोले

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण के दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का उल्लेख किया. बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है जो 13 फरवरी तक चलेगा.

ABP News Bureau Last Updated: 31 Jan 2019 01:16 PM

बैकग्राउंड

Budget session Live: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार और विपक्षी पार्टियों ने तैयारी पूरी कर ली...More

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विश्व के पटल पर भारत की शक्ति बढ़ी है और देश का सम्मान भी बढ़ा है. देश का पासपोर्ट पहले से अधिक मजबूत हुआ है और इसकी महत्ता भी बढ़ी है. मेरी सरकार ने देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया है और दुनिया में भारत और इसकी अर्थव्यवस्था का स्थान पहले से और अधिक ऊंचा हुआ है.