MP: BJP का घोषणापत्र जारी, गरीबों के लिए घर, छात्राओं के लिए स्कूटी, दो एक्सप्रेसवे और मेट्रो का किया वादा
MP Election 2018: बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश के लिए घोषणापत्र (दृष्टि पत्र) जारी किया. कांग्रेस पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है. पार्टी ने किसान कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े वादे किए हैं.
ABP News Bureau Last Updated: 17 Nov 2018 12:09 PM
बैकग्राउंड
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज घोषणापत्र (दृष्टि पत्र) जारी की. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर,...More
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज घोषणापत्र (दृष्टि पत्र) जारी की. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रभात झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है. पार्टी ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े दावे किये हैं. सूबे में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्तारूढ़ है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज लगातार रैलियां कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
एक युग कांग्रेस का था 1993 से 2003 का, जब कांग्रेस गई तो मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर गई थी. लेकिन पिछले 15 सालों में शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी ने जो विकास किया, आज कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में 'म' मध्यप्रदेश का था. कांग्रेस के पास विकासनीति नहीं है: अरुण जेटली